Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

हिमाचल पथ परिवहन निगम की ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग सेवा शुरू

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने लंबे रूट की बसों के लिए ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू कर दी। अब यात्री घर बैठे ही ऑनलाइन बुकिंग के जरिये सीट आरक्षित करवा सकेंगे।

हिमाचल पथ परिवहन निगम की ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग सेवा शुरू
X
प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने लंबे रूट की बसों के लिए ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू कर दी। अब यात्री घर बैठे ही ऑनलाइन बुकिंग के जरिये सीट आरक्षित करवा सकेंगे। निगम की ऑनलाइन बुकिंग सेवा कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण मार्च से बंद थी, जो अब करीब छह माह बाद शुरू हुई है।

निगम ने प्रदेश भर में रात्रि बस सेवा शुरू की है, लेकिन इन बसों में बुकिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल को नहीं खोला था। इसके चलते कई बार सवारियां बसों में सीट मिलने के लिए असमंजस रहती थी। अब निगम ने ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि निगम के धर्मशाला डिपो के आरएम पंकज चड्डा ने की है।


और पढ़ें
Next Story