कांगड़ा के देहरा में एक साथ 16 कोरोना के केस आने से बाजार तीन दिन के लिए किया बंद
कांगड़ा के देहरा में कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले आने से बाजार तीन दिन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने आदेश जारी कर लोगों को घरों पर ही रहने की सलाह दी है।

कांगड़ा के देहरा में कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले आने से बाजार तीन दिन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने आदेश जारी कर लोगों को घरों पर ही रहने की सलाह दी है।
प्रशासन ने नगर परिषद् देहरा के सभी सात वार्डों में हनुमान चौक से लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह तक का कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। एसडीएम ने बताया कि पूरे क्षेत्र में प्रतिबन्ध लागू रहेगा, जिसमें नियमों में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी।
इस दौरान केवल आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। लोगों की सहूलिय के लिए दूध की दुकानें सिर्फ दो घंटे के लिए सुबह सात से नौ बजे तक ही खुलेंगी। उन्होंने बताया कि आदेश 07 सितंबर तक प्रभावी रहेंगे। एसडीएम ने आहवान किया कि कोरोना पीडि़तों के संपर्क में आए लोग प्रशासन को जल्द से जल्द सूचना दें और जांच करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि बाजार में एक जूतों की दुकान के मालिक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जो भी लोग उस दुकान में गए हैं, वह जल्द से जल्द संपर्क करें।