Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

ऐसे कैसे होगी किसानों की आय दोगुनी: समर्थन मूल्य 1850, बाजार में बिक रही है 700 से 1100 रुपये प्रति क्विंटल

हिमाचल ही नहीं पुरे भारत के किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1850 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया हुआ है। लेकिन यह सब सरकार का दिखावा मात्र है।

कैप्टन मनोज कुमार ने कहा किसान 27 नवम्बर तक बिलों को करवाए अपलोड
X

किसान ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

हिमाचल ही नहीं पुरे भारत के किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1850 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया हुआ है। लेकिन यह सब सरकार का दिखावा मात्र है। वैसे पीएम मोदी बार-बार बोलते रहते हैं कि किसानों की आय दोगुना करेंगे लेकिन किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। जब से पीएम मोदी ने आय दोगुनी करने का बोला है तब से किसानों आय तो दोगुनी नहीं हुई लेकिन आधी जरूर हो गई है। व्यापारी प्रदेश के किसानों से मक्की की खरीद 700 से 1100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से कर रहे हैं।

कृषि विभाग के अधिकारियों को फोन करने पर भी उन्हें सही जानकारी नहीं मिल रही है कि वे अपनी फसल लेकर कहां जाएं। कई बार तो अधिकारी फोन तक नहीं उठाते। ये हालात लगभग पूरे प्रदेश में बने हुए हैं। मक्की हिमाचल की प्रमुख खरीफ फसल है। इस साल बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना आदि जिलों में मक्की की बंपर फसल है। प्रधानमंत्री की ओर से की गई न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा से किसान उत्साहित थे लेकिन, हिमाचल सरकार का कृषि महकमा प्रधानमंत्री की इस घोषणा को लागू करने में बेपरवाह है।

केवल कागजों में ही यह न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जा रहा है। बिलासपुर जिले की झंडूता तहसील के निहान गांव के किसान और स्वयंसेवी संस्था आशीर्वाद के अध्यक्ष राजपाल खजूरिया का कहना है कि उन्होंने कृषि निदेशक के ध्यान में भी मामला लाना चाहा, मगर वेबसाइट पर जारी फोन नंबर को सुना ही नहीं गया। मक्की का समर्थन मूल्य भारत सरकार ने 1850 रुपये तय किया है, मगर पुरानी मक्की 700 से 800 रुपये खरीदी जा रही है। नई एक हजार रुपये से 1100 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी जा रही है। इसी क्षेत्र के किसान सतपाल, करण चंदेल आदि का कहना है कि इस बार मक्की की बंपर फसल है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे कोई जानकारी नहीं है कि कहां मक्की की यह खरीद हो रही है।

और पढ़ें
Next Story