दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, बुरे वक्त में संकटमोचक बनी महिलाएं
हिमाचल नेशनल हाइवे 154 मंडी -पठानकोट पर उरला के घरेड मोड़ के पास सेना की गाड़ी सड़क से नीचे लगभग दो सौ मीटर गहरी ढांक में जा गिरी । सेना के जवान सुबह पण्डोह से पठानकोट जा रहे थे कि अचानक एक कार को पास देती बार सड़क धँस जाने से सेना की गाड़ी नीचे लुढ़क गई ।

X
Pradeep KumarCreated On: 21 Aug 2020 11:06 AM GMT
हिमाचल नेशनल हाइवे 154 मंडी -पठानकोट पर उरला के घरेड मोड़ के पास सेना की गाड़ी सड़क से नीचे लगभग दो सौ मीटर गहरी ढांक में जा गिरी । सेना के जवान सुबह पण्डोह से पठानकोट जा रहे थे कि अचानक एक कार को पास देती बार सड़क धँस जाने से सेना की गाड़ी नीचे लुढ़क गई । गाड़ी में तीन सेना के जवान थे जिनको चोटें पहुंची है । जिनमे ड्राइवर राहुल विश्वकर्मा , सह चालक कृष्ण कुमार और 5 डोगरा में तैनात अखिल कुमार थे ।
घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों के साथ साथ आदर्श युवक मण्डल और सनोहली महिला मंडल की महिलाओं ने घायल जवानों को सड़क पर पहुंचाया । एक जवान को गहरी चोटें पहुंची है जबकि दो जवानों को हल्की चोट आई है । सनोहली महिला मंडल को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने कंटीली झाडिय़ों में फंसे जवानों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
Next Story