सड़क में गड्ढों की वजह से एक युवक की हो गई थी मौत, ग्रामीणों ने पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे किया जाम
हिमाचल के जोगिंद्रनगर के हराबाग में पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर ग्रामीणों ने ट्रैफिक जाम कर दिया। गांव के लोग हराबाग निवासी मोहित की सड़क हादसे में हुई मौत के लिए एनएचएआई को दोषी बता रहे हैं।

X
Pradeep KumarCreated On: 14 Sep 2020 9:41 AM GMT
हिमाचल के जोगिंद्रनगर के हराबाग में पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर ग्रामीणों ने ट्रैफिक जाम कर दिया। गांव के लोग हराबाग निवासी मोहित की सड़क हादसे में हुई मौत के लिए एनएचएआई को दोषी बता रहे हैं। आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़े गड्ढों की वजह से मोहित हादसे का शिकार हुआ है। लेकिन उसके बाद से किसी भी अधिकारी ने परिवार से मिलकर हाल जानने की कोशिश नहीं की।
गांव के लोगों ने सोमवार को एनएचएआई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ट्रैफिक जाम कर दिया। मृतक के परिजन और ग्रामीण सड़क पर बैठ गए। इस दौरान हाईवे के दोनों और जाम की स्थिति बन गई। हालात को काबू करने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है। ग्रामीणों की मांग है कि एनएचएआई के अधिकारी मौके पर आकर बातचीत करें और सड़क की हालत सुधारें।
Next Story