कोरोना के चलते श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक शिब्बोथान मंदिर भरमाड़ में छाई वीरानी
सावन-भादों माह में होने वाले शिब्बोथान मंदिर भरमाड़ के मेलों को भी कोरोना का ग्रहण लग गया। मात्र औपचारिकताओं को निभाते हुए मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक शिब्बोथान मंदिर भरमाड़ में वीरानी छाई रही।

X
Pradeep KumarCreated On: 19 July 2020 10:01 AM GMT
सावन-भादों माह में होने वाले शिब्बोथान मंदिर भरमाड़ के मेलों को भी कोरोना का ग्रहण लग गया। मात्र औपचारिकताओं को निभाते हुए मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक शिब्बोथान मंदिर भरमाड़ में वीरानी छाई रही। रविवार को पहला मेला था तथा मंदिर में पुजारियों के अलावा कोई अन्य नहीं दिखा।
इसस पहले ऐतिहासिक मंदिर शिब्बोथान भरमाड़ में इन मेलों में तिल तक धरने को जगह नहीं रहती थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस बार लोग शिब्बोथान के दर्शन नहीं कर पाएंगे। बता दें कि मंदिर में सांप-बिच्छू के काटे सहित अन्य जहरीले विकारों से मुक्ति मिलती है। मंदिर में चरणामृत पीने व मिट्टी का लेप लगाने मात्र से ही इन विकारों से मुक्ति मिल जाती है और इसी कारण दूरदराज से लोग मन्दिर में माथा टेकने आते हैं।
Next Story