Weather Update : कल से हरियाणा सहित इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
देश के सम्पूर्ण मैदानी राज्यों पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी बंगाल और झारखंड पर मानसून मेहरबान होने की संभावना बन रही है। कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है।

मौसम में होगा बदलाव
Mausam Ki Jankari
हरियाणा और एनसीआर दिल्ली में लगातार मानसून गतिविधियां दर्ज की जा रही हैं। परंतु अभी भी हरियाणा के 7 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है। परन्तु जल्द ही मानसून सक्रिय होने से आने वाले दिनों में हरियाणा के अधिकतर स्थानों पर औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डाक्टर चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर बिखराव वाली हल्की बारिश दर्ज की गई। जिसकी वजह से कुछ स्थानों पर अभी मानसून की बारिश में कमी बनी हुई है, क्योंकि मौजूदा मौसम प्रणाली का प्रभाव उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, झारखंड, हरियाणा और एनसीआर दिल्ली पर कम रहा है।
भारतीय मौसम विभाग ( India Meteorological Department ) के अनुसार पिछले कुछ दिनों से मौसम प्रणाली का प्रभाव मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और साथ ही उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर अधिक रहा है। परंतु अब मानसून टर्फ रेखा उत्तरी होने की संभावना है। जिस कारण सम्पूर्ण मैदानी राज्यों पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी बंगाल और झारखंड आदि राज्यों में हल्की से मध्यम और झमाझम बारिश होने की संभावना है। वर्तमान में मानसून की ट्रफ रेखा अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में बनी हुई है, जिसका उत्तर पश्चिमी छोर उत्तरी पाकिस्तान पर है और इसका पूर्वी छोर दक्षिणी ओडिशा पर है और इसके बाद खाड़ी तक पहुंच गया है। साथ ही बंगाल की खाड़ी में एक के बाद एक लो प्रेशर एरिया बन रहे हैं। मानसून ट्रफ हाल ही में थोड़ा उत्तर की ओर बढ़ गया है और कल से अधिक उत्तरी भारत में स्थानांतरित होने की उम्मीद है।
जिसकी वजह से बंगाल की खाड़ी की नमी वाली हवाओं का रूख मैदानी राज्यों पर हो जाएगा और सम्पूर्ण मैदानी राज्यों पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी बंगाल और झारखंड पर मानसून मेहरबान होने की संभावना बन रही है। इस दौरान सम्पूर्ण इलाके में बादल अपना डेरा जमा लेंगे और 20 से 24 जुलाई के दौरान गरज-चमक और तेज़ गति की हवाओं के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम और कहीं तीव्र बारिश होने की संभावना बन रही है। कुछ स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है, आमजन सजग रहें। भारतीय मौसम विभाग ने हरियाणा व एनसीआर दिल्ली के अधिकतर स्थानों पर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
किसानों काे सलाह
किसान भाइयों को सलाह दी जाती है और आगाह किया है कि अगर भारी वर्षा होती है तो सब्जी व नरमे वाले खेतों में पानी जमा न होने दें। इससे फसल को नुकसान पहुंच सकता है। 22 जुलाई तक फसलों पर किसी भी तरह के कीटनाशक व अन्य दवाओं का छिड़काव न करें। वहीं आज मंगलवार को हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में अनेक स्थानों पर बिखराव वाली बारिश देखी गई, परन्तु जहां बारिश नहीं हुई वहां आमजन पसीने और उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। आज हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री से 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वर्तमान परिस्थितियों में वातावरण में मौजूद प्रचुर मात्रा में नमी और आर्द्रता साथ ही साथ तापमान में बढ़ोतरी से इस प्रकार की उमस और पसीने वाली गर्मी आगाज किए हुए है। परन्तु जल्द ही हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में मानसून गतिविधियां और झमाझम बारिश देखने को मिलेगी और सम्पूर्ण इलाके में तापमान में गिरावट दर्ज होगी, जिससे आमजन को गर्मी से राहत मिलेगी।
- Haryana Haryana News Haryana News in Hindi Haryana News today India weather update Weather in india Weather Update Haryana haryana mausam monsoon update IMD Weather Bulletin Rain Alert Mausam ki Jankaari Weather Forecast Rain In Haryana Delhi NCR Weather Delhi News Delhi Samachar Delhi News in Hindi Haryana News Rohtak News Jharkhand News Bihar News Latest Bihar News Bihar News in Hindi