Logo
election banner
दिल्ली लोकसभा चुनाव को लेकर 265 उम्मीदवारों ने 367 नामांकन दाखिल किए हैं। वहीं, दिल्ली में इस बार 8.85 प्रतिशत अधिक मतदाता वोटिंग करेंगे। इसके अलावा एक लाख से ज्यादा अधिकारी तैनात होंगे।

Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और इसमें एक लाख से ज्यादा अधिकारी तैनात होंगे, जो चुनाव संबंधी प्रक्रिया में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पी कृष्णमूर्ति ने मंगलवार को जानकारी दी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पी कृष्णमूर्ति ने बताया कि इस छटे चरण में डेढ़ करोड़ से अधिक मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने 13 हजार 667 मतदान केन्द्र बनाए हैं। सुचारु मतदान के लिए एक लाख से ज्यादा कर्मियों की तैनाती की गई है और शांतिपू्र्ण मतदान के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा चुनाव आचार संबंधी शिकायतों के मिलने पर उनका 24 से 48 घंटे में समाधान किया जाता है।

265 उम्मीदवारों ने 367 नामांकन दाखिल किए

सीईओ पी कृष्णमूर्ति ने बताया कि दिल्ली में 2627 स्थानों पर 13,637 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदाताओं की संख्या को देखते हुए 4 अतिरिक्त मतदान केन्द्र भी बनाए गए हैं। करीब 1.03 लाख कर्मियों की चुनाव तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई थी। 265 उम्मीदवारों ने 367 नामांकन दाखिल किए हैं। अब नामांकन की जांच होगी और 9 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद चुनावी स्थिति स्पष्ट होगी।

इस बार 8.85 प्रतिशत अधिक मतदाता

सीईओ ने मतदाताओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में कुल 1 करोड़ 52 लाख 1 हजार 936 मतदाता हैं। 2019 के मुकाबले इस बार 8.85 प्रतिशत अधिक मतदाता हैं। इनमें से 82 लाख 72 हजार 794 पुरुष और 69 लाख 87 हजार 940 महिला और 1228 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। महिला पुरुष अनुपात में भी इस बार सुधार हुआ है और यह एक हजार पुरुषों पर 818 महिलाओं से बढ़कर 851 महिला हो गया है। इसके अलावा आबादी और मतदाता अनुपात में भी सुधार हुआ है। चुनाव आयोग के प्रयास से ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 669 से बढ़कर 1228 हुई है।

8 हजार अतिरिक्त स्वयंसेवकों की तैनाती की

सीईओ कृष्णमूर्ति ने बताया कि मतदान और मतगणना दोनों से जुड़े कर्मचारी शामिल हैं। 6833 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। 8 हजार अतिरिक्त स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। यह दिव्यांग और उम्रदराज मतदाताओं की सहायता करेंगे।

सुरक्षा बलों की 46 कंपनियां तैनात

सीईओ कृष्णमूर्ति ने बताया कि दिल्ली में 25 मई को होने वाले मतदान के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों की 46 कंपनियां तैनात की जायेंगी। 19 हजार दिल्ली और आसपास के राज्यों से होमगार्ड की तैनाती होगी और 78 हजार दिल्ली पुलिसकर्मी भी तैनात होंगे। इनमें से 33 हजार सक्रिय तौर पर मतदान प्रक्रिया में सहयोग करेंगे।

5379487