बहादुरगढ़ : बारिश से टिकरी बार्डर पर बिगड़े हालात, जलभराव से बढ़ी लोगों की परेशानी, देखें ये वीडियो
पानी निकासी व्यवस्था ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी। बरसात के चलते बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल सहित शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया। वहीं रविवार सुबह टिकरी बार्डर पर जलभराव और कीचण के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

टिकरी बार्डर पर जलभराव
बहादुरगढ़ : बरसात ने ठंड में इजाफा करने के साथ ही पानी निकासी व्यवस्था ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी। बरसात के चलते बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल सहित शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया। वहीं रविवार सुबह टिकरी बार्डर पर जलभराव और कीचण के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार से हो रही बारिश का रविवार सुबह तक सिलसला जारी था। इस वजह से रोहतक-दिल्ली रोड, झज्जर रोड, बराही रोड सहित अन्य मार्गों पर जलभराव की स्थिति है। लाल चौक, बस स्टैंड व झज्जर रोड पर बने गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। बस अड्डे में तो हालात बेहद खराब थे। अड्डा परिसर ने तालाब जैसा रूप ले लिया। अड्डे में प्रवेश करने के लिए लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। वहीं मेट्रो स्टेशन व अड्डे के बीच बनी सर्विस लाइन पर भी पानी भरा हुआ था।
उधर, नागरिक अस्पताल परिसर में भी हालात गंभीर थे। ट्रामा सेंटर व परिसर में कई जगह जलभराव था। स्वास्थ्य कर्मियों और मरीजों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। जलभराव के बीच से ही गुजरना पड़ा। बस अड्डे के बाहर खड़े यात्री नवीन ने बताया कि यहां पिछले कई वर्षों से यह समस्या गहराई हुई है। हर बार बरसात होते ही अड्डे में पानी भर जाता है। जलभराव के बीच यात्री बसों तक कैसे पहुंचे। निकासी व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। इसके अलावा सड़काें की हालत भी बहुत खराब हैे।