Haryana में जून माह में सड़क हादसों में 18 फीसदी तक गिरावट
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क (Navdeep Singh Virk) ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। इस साल जहां सड़क हादसों में घायल व्यक्यिों की संख्या 15.30 फीसदी कम हुई, वहीं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में भी 20.04 प्रतिशत की प्रभावशाली गिरावट देखी गई।

Adgp लॉ एंड ऑर्डर नवदीप विर्क
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस (Haryana Police) प्रदेश में सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए निरंतर खास चीजों पर फोकस कर रही है जिसके बेहतर परिणाम भी अब सामने आने लगे हैं। राज्य में सड़क हादसों (Road accidents) में पिछले वर्ष जून के मुकाबले इस साल 17.64 फीसदी की कमी आई है। जून 2020 में सड़क हादसे घटकर 733 रह गए, जबकि 2019 में यह आंकडा 890 था। जहां 2019 में प्रतिदिन (Every Day) लगभग 30 सडक हादसे रिपोर्ट हुए, वहीं 2020 में यह संख्या घटकर 24 रह गई।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। इस साल जहां सड़क हादसों में घायल व्यक्यिों की संख्या 15.30 फीसदी कम हुई, वहीं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में भी 20.04 प्रतिशत की प्रभावशाली गिरावट देखी गई। उन्होंने कहा कि विगत छः माह में जनवरी से जून 2020 के बीच सड़क दुर्घटनाओं, मृत्युदर तथा हादसों में घायल लोगों की संख्या में भी क्रमशः 26.71 प्रतिशत, 26.77 प्रतिशत और 26.88 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
Haryana sees nearly 18% fall in road mishaps in June 2020 as compared to similar period in 2019
— Haryana Police (@police_haryana) July 24, 2020
Cases of injuries to persons sees a decline of 15.3%
Road fatalities witnessed an impressive dip of 20.04% #RoadSafety #HaryanaPolice @nsvirk @cmohry @gurgaonpolice pic.twitter.com/mNlUdAnKjz
हालाँकि, 24 मार्च से 31 मई तक कोविड-19 लॉकडाउन ने भी सड़क हादसों पर ब्रेक लगाने में योगदान दिया। लेकिन जून माह के साथ-साथ 2020 के प्रथम छः माह के तुलनात्मक आंकड़ों के विश्लेषण से स्पष्ट होता है कि हम सड़क और यातायात सुरक्षा के मामले में एक सुरक्षित लेन में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। विर्क ने कहा कि सड़क हादसों में लगातार आ रही गिरावट पुलिस द्वारा की जा रही उचित माॅनिटरिंग, सड़क सुरक्षा कानून का सही क्रियान्वयन व हमारी फील्ड इकाइयों द्वारा क्विक रिस्पांस के कारण संभव हो पाया है।
मृत्युदर भी अपेक्षाकृत कम रही
आधिकारिक आंकड़ों को साझा करते हुए, उन्होंने बताया कि इस साल जून माह में सड़क हादसों की संख्या 157 की गिरावट के साथ 733 देखी गई, जबकि 2019 में यह आंकडा 890 था। इसी प्रकार, सडक हादसों में होने वाली मृत्युदर भी अपेक्षाकृत कम रही। विगत वर्ष जून में 429 लोग सड़क हादसों का शिकार हुए, वहीं इस साल यह आंकडा 86 की गिरावट के साथ 343 दर्ज किया गया। इसी प्रकार, सड़क हादसों में घायलो की संख्या में भी 114 मामलों की गिरावट आई। जून 2019 में घायल हुए 745 व्यक्यिों की तुलना में इस साल जून में 631 लोग सडक हादसों में घायल हुए।