फतेहाबाद : 1 किलो अफीम सहित कार सवार युवक को किया गिरफ्तार
पकड़े गए युवक ने अपना नाम देवेन्द्र कुमार उर्फ काला निवासी गांव मुसाअली बताया है। थाना सदर फतेहाबाद में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

गिरफ्तार।
फतेहाबाद। फतेहाबाद पुलिस ने नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान कार सवार युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलो अफीम बरामद की है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम देवेन्द्र कुमार उर्फ काला निवासी गांव मुसाअली बताया है। थाना सदर फतेहाबाद में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि बताया कि एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई मेजर सिंह के नेतृत्व में सीलिंग अभियान के तहत नेशनल हाइवे पर गांव खाराखेड़ी के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने हिसार की तरफ से आ रही एक कार को रूकने का इशारा किया तो कार चालक घबरा गया और कार को वापस मोड़ने की कोशिश करने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने कार चालक को काबू कर लिया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार की डिग्गी में मैट के नीचे से एक पॉलीथीन लिफाफा बरामद हुआ। इसमें से कुल 1 किलो अफीम बरामद हुई।