Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इंग्लिश प्रोफेसर ने काॅलेज में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

कुरुक्षेत्र में रह रहे अमृतलाल कालेज के टीचरों के साथ आते-जाते था। कॉलेज की छुटटी के समय के बाद वह अन्य शिक्षकों के पास नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन की गई। खोजबीन के बाद वे कालेज के एक कमरे में फांसी पर लटके मिले।

इंग्लिश प्रोफेसर ने काॅलेज में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानें पूरा मामला
X

प्रतीकात्मक तस्वीर। 

हरिभूमि न्यूज : इंद्री ( करनाल )

इंद्री स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय कालेज में एक प्रोफेसर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक इसी कालेज में अंग्रेजी का प्रोफेसर था। पुलिस में मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

शहीद उधम सिंह राजकीय महावद्यिालय मटक माजरी में करीब 42 वर्षीय इंग्लिश के प्रोफेसर अमृतलाल हर रोजाना की तरह महावद्यिालय में पहुंचे थे। रूटीन में कक्षा लगाने के बाद अमृतलाल को कालेज के कमरे में फांसी पर लटका देखा गया। बताया जा रहा है कि कुरुक्षेत्र में निवास कर रहे अमृतलाल कालेज के टीचरों के साथ आते-जाते था। कॉलेज की छुटटी के समय के बाद वह अन्य शिक्षकों के पास नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन की गई। खोजबीन के बाद वे कालेज के एक कमरे में फांसी पर लटके मिले।

इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। इंद्री थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शिक्षक अमृतलाल ने कालेज में फांसी लगा ली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल में भेज दिया है। इस मामले में केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गई है।

और पढ़ें
Next Story