Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अपने खून का कत्ल : भाई व मां ने मिलकर कर दी युवक की हत्या, शव को घर के कमरे में दफना दिया, पढ़ें पूरा मामला

युवक बीते 28 जून से लापता बताया जा रहा था। युवक फूफा को इस बात का शक हुआ तो उसने ग्रामीणों की मदद से महम पुलिस को सूचना दी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ राजकुमार शर्मा की मौजूदगी आज में गड्ढा खोदा गया तो युवक की लाश मिली। जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

अपने खून का कत्ल : भाई व मां ने मिलकर कर दी युवक की हत्या, शव को घर के कमरे में दफना दिया, पढ़ें पूरा मामला
X

 महम : पुलिस गिरफ्त में हत्या के आरोपित मां बेटा।

हरिभूमि न्यूज : महम

महम के सैमाण गांव में छोटे भाई व मां ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने शव को घर के ही एक कमरे में गड्ढा खोदकर दफना दिया और ऊपर से फर्श लगा दिया।युवक बीते 28 जून से लापता बताया जा रहा था। युवक फूफा को इस बात का शक हुआ तो उसने ग्रामीणों की मदद से महम पुलिस को सूचना दी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ राजकुमार शर्मा की मौजूदगी आज में गड्ढा खोदा गया तो युवक की लाश मिली। जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

महम थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि बड़े बेटे व मां के बीच अक्सर झगड़ा रहता था। मां को आशंका थी कि कहीं उसका बेटा उसकी जान न ले ले। अपनी मौत के डर से मां ने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपितों सुनीता व विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एक को रोहतक व दूसरे को फरीदाबाद से काबू किया गया है। आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

इस मामले में डेढ़ माह बाद लापता युवक के फूफा ने हत्या का अंदेशा जताया था। उनका कहना था कि युवक की हत्या के बाद उसे गड्ढा खोदकर दफना दिया गया है। सूचना मिलने के बाद शनिवार को पुलिस गांव में पहुंची। लेकिन प्रशासन द्वारा किसी अधिकारी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त न किए जाने की वजह से पुलिस कमरे में लगे फर्श की खुदाई नहीं कर पाई। रविवार दोपहर बाद पुलिस ने फर्श तुड़वाया। वहां से खुदाई की गई तो वहां पर युवक की लाश मिली। लाश देखते ही मर्डर का खुलासा हो गया और मृतक के फूफा का शक सही निकला । सैमाण गांव निवासी 23 वर्षीय राहुल उर्फ कर्मपाल पुत्र सत्यवान वाहन चालक था। वह ट्रकों पर ड्राइवरी करता था। 28 जून को वह घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। 29 जून को राहुल का छोटा भाई विकास व उसकी मां सुनीता भी घर छोड़कर चली गई। तीनों एक साथ एक ही घर में रहते थे। कर्मपाल का पिता राज मिस्त्री है। वह पिछले दो महीनों से जींद के पड़ाना गांव में मकान बनाने का कार्य कर रहा है तथा वहीं रहता है। लापता युवक कर्मपाल के फूफा पेटवाड गांव निवासी सतीश ने शनिवार को महम पुलिस को एक शिकायत दी थी। जिसमें कहा था कि राहुल की उसकी मां व उसके भाई ने हत्या कर दी है और शव घर के कमरे में ही दबा दिया गया है।

और पढ़ें
Next Story