भिवानी नगरपरिषद के चेक घोटाले में एक्सिस बैंक का मैनेजर गिरफ्तार
भिवानी : पुलिस की इकोनॉमिक सेल मामले की पड़ताल कर रही है। जांच में अभी तक 40 चेक सामने सामने आ चुके हैं।

X
प्रतीकात्मक तस्वीर
Manoj JangraCreated On: 14 March 2022 4:09 PM GMT
हरिभूमि न्यूज़ : भिवानी
भिवानी में पिछले काफ़ी दिनों से चर्चा का विषय बने हुए नगर परिषद का घोटाले में आखिरकार पुलिस प्रशासन ने गिरफ़्तार कर ही ली। सोमवार को पुलिस प्रशासन की तरफ से एक्सिस बैंक के मैनेजर को गिरफ़्तार किया गया है। आरोपित मैनेजर से पूछताछ जारी है और अन्य आरोपितों तो की की तलाश कर रही है।
पुलिस ने पूर्व पार्षद सुदर्शन जिंदल की शिकायत पर पांच दिन पहले एक्सीस बैंक के अधिकारी नितिश कुमार, विकास, विनोद तथा नगरपरिषद व बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ का मामाल दर्ज किया था। पुलिस की इकोनॉमिक सेल मामले की पड़ताल कर रही है। जांच में अभी तक 40 चेक सामने सामने आ चुके हैं। आरोपित को मंगलवार अदालत में पेश किया जाएगा। जहां से पुलिस मामले के संबंध में पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर ले सकती है।
Next Story