Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Delhi Budget 2022 : कल से शुरू होगा बजट सत्र, दिल्ली सरकार इन योजनाओं पर देगी जोर

दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) का बजट सत्र (Budget Session 2022) 23 मार्च (यानी कल) से शुरू होने वाला है। दिल्ली सरकार ( Delhi Government) इस सत्र में 25 मार्च को 2022-23 का बजट पेश कर सकती है।

Delhi Budget 2022 : कल से शुरू होगा बजट सत्र, दिल्ली सरकार इन योजनाओं पर देगी जोर
X

दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) का बजट सत्र (Budget Session 2022) 23 मार्च (यानी कल) से शुरू होने वाला है। दिल्ली सरकार ( Delhi Government) इस सत्र में 25 मार्च को 2022-23 का बजट पेश कर सकती है। वही साल का पहला सत्र होने के कारण उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) कल सुबह 11 बजे सदन को संबोधित करेंगे।

दरअसल दिल्ली सरकार ने इस बार बजट में आम लोगों से सुझाव मांगे है कि दिल्ली का बजट कैसा होना चाहिए और इसमें आम जनता से जुड़े मुद्दों को शामिल किया गया है। ताकि लोगों से किए गए वादे को पूरे किए जा सकें। इसके अलावा बजट सत्र में सभी विधायकों को पूर्ण वक्सीनेटेड और फेस मास्क पहनना अनिवार्य है। ऐसे में 23, 24, 25, 28 और 29 मार्च को बैठने की व्यवस्था तय की गई है।

हालांकि, दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि कार्य की अनिवार्यता के अधीन, सदन की बैठक को बढ़ाया जा सकता है। वही पहले की तरह दिल्ली सरकार (Delhi Government) शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस करेगी। इसके अलावा 2020 विधानसभा चुनाव में किए गए वादों पर देगी जोर।

  • दिल्ली के हर झुग्गी बस्ती में रहने वालों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए दिया जाएगा पक्का मकान।
  • सभी कच्ची कॉलोनियों में पक्की सड़के, पेयजल, सीवर, मोहल्ला क्लीनिक और सीसीटीवी की सुविधा होगी।
  • 24 घंटे लगातार बिजली देगी, इसके अलावा दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली की योजना जारी रहेगी। वही अंडरग्राउंड केबल से घर-घर पहुंचेगी बिजली।
  • दिन प्रतिदिन वायु प्रदूषण (Air Pollution) की बढ़ती समस्या को लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने प्रदूषण के स्तर को तीन गुना कम करने का लक्ष्य रखा है। वही दो करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाकर ग्रीन दिल्ली बनाएंगी।
  • कचरे और मलबे के ढेर से मुक्ति दिलाकर दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा शहर को बनाया जाएगा।
  • 11 हजार से ज्यादा बसें और 500 किलोमीटर से ज्यादा लंबी मेट्रो लाइनें बनाई जाएंगी. महिलाओं के साथ-साथ छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा होगी।
  • हर घर में 24 घंटे शुद्ध पेयजल की सुविधा। हर परिवार को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी की योजना जारी रहेगी।
  • दिल्ली के हर बच्चे के लिए होगा वर्ल्ड क्लास एजुकेशन सिस्टम।
  • दिल्ली में हर परिवार को आधुनिक अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों (Mohalla Clinics) के माध्यम से इलाज की समुचित व्यवस्था होगी।
और पढ़ें
Next Story