Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Delhi के LG विनय सक्सेना ने CM अरविंद केजरीवाल के साथ की बैठक, H3N2 इन्फ्लूएंजा समेत इन खतरों पर हुई चर्चा

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की 38वीं बैठक आज हुई। एलजी विनय सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई मंत्रियों के अलावा एनआईडीएम, एनडीएमए और कई अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। पढ़िये बैठक में किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

delhi alert for h3n2 influenza virus and earthquake meeting with lg vk saxena issued warning
X

दिल्ली राज्यपाल की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की 38वीं बैठक।

देश की राजधानी दिल्ली में आज शनिवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की 38वीं बैठक आयोजित की गई। दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल, मंत्री कैलाश गहलोत, एमसीडी के शीर्ष अधिकारियों के अलावा कई मंत्री मौजूद रहे। साथ ही, एनआईडीएम, एनडीएमए, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान संस्थान और सभी डीएम के शीर्ष प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से दिल्ली में भूकंप का खतरा, H1N1 इन्फ्लूएंजा वायरस, H3N2 वायरस और कोरोना महामारी को लेकर चर्चा हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में बताया गया कि देश के कई हिस्सों में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में भी इस वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में बेहर सावधानी बरतने की जरूरत है। एलजी विनय सक्सेना ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लोगों को इस बारे में जागरूक करने की जरूरत है। हमें इस वायरस की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। हमें एक बेहतर रणनीतियों की आवश्यकता है।

राज्यपाल ने सावधान रहने की दी हिदायत

राज्यपाल ने लोगों को इस वायरस से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने लोगों को फेस मास्क, हाथों को बार-बार धाेने, शारीरिक दूरी का पालन करने की हिदायत दी। कहा कि इस संबंध में अस्पताल में मॉक ड्रिल भी की जानी चाहिए, ताकि आने वाले खतरे से निपटने के लिए हम पहले से ही तैयार रह सकें।

भूकंप के खतरे को लेकर भी होनी चाहिए तैयारियां

दूसरी ओर तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद दिल्ली में भी भूकंप का खतरा बना हुआ है। आए दिन हमें कहीं न कहीं भूकंप की खबर सुनने को मिलती है। इसको लेकर भी उपराज्यपाल ने बैठक में चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने के लिए हमें पहले से ही तैयार रहने की जरूरत है। इसके लिए राजधानी दिल्ली में सभी बिल्डिंग भूकंप रोधी बनाई जानी चाहिए। इसके साथ ही पुरानी दिल्ली इलाकों के सभी स्कूलों, अस्पतालों, पुलिस स्टेशनों के साथ अन्य महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों की बिल्डिंग की मरम्मत की जाए। सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी आह्वान किया कि बैठक में रखे गए मुद्दों पर गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए।

तेलंगाना में 10 दिनों के लिए सभी स्कूल बंद

बता दें कि दिल्ली के अलावा कई राज्यों में H3N2 इन्फ्लूएंजा के मरीज सामने आ रहे हैं। बीते दिनों तेलंगाना सरकार ने इस खतरे के चलते 10 दिनों के लिए राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था। इसके अलावा भी देश के अन्य हिस्सों में इसको लेकर सावधानी बरती जा रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 पहुंच चुकी है।

और पढ़ें
Next Story