VIDEO : युवक को आधा दर्जन लोगों ने घर से निकाल कर पीटा, कार जलाने के कारण हुआ विवाद
कार जलाने के मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। पढ़िए पूरी खबर-

X
रायपुर। दो युवकों ने कार जला दी तो कार मालिक ने गुंडों के साथ युवक के घर पर हमला कर दिया। इस दौरान कार मालिक और उनके गुंडों ने युवक की जमकर पिटाई की। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
यह मामला राजेन्द्र थाना क्षेत्र के दीपक कालोनी का है, जहां दो बदमाशों ने कार जला दी। दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
वहीं घटना के बाद कार मालिक ने भी गुंडागर्दी दिखाई। आधा दर्जन बदमाशों के साथ आरोपी युवक के घर में घुस गया और उसे घर से निकाल कर जमकर पीटा। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
Next Story