तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, ड्राइवर व कंडक्टर की मौत, 10 घायल
धमतरी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एनएच 30 पर हुए इस बस हादसे में 2 की मौत हो गई, वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. पायल ट्रैवल्स की लग्जरी बस रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 15 March 2021 5:36 AM GMT
धमतरी. धमतरी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एनएच 30 पर हुए इस बस हादसे में 2 की मौत हो गई, वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. पायल ट्रैवल्स की लग्जरी बस रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी.
उसी दौरान धमतरी स्थित नेशनल हाईवे पर ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार यात्रियों को गंभीर चोटें आईं, वहीं बस के ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं अन्य घायल यात्रियों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
Next Story