Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

फार्च्यून तेल से भरे ट्रक लेकर आरोपी फरार, गाड़ी पंक्चर होने पर मदद मांगने नीचे उतरा था ट्रक ड्राइवर

फार्च्यून तेल से भरे ट्रक लेकर आरोपी फरार हो गया है. ट्रक पंक्चर होने पर ड्राइवर सहदेव सिंह आसपास के किसी से मदद मांगने नीचे उतरा था. इस दौरान कंडक्टर वाहन पर ही बैठा हुआ था. आरोपी ने कंडक्टर का अपहरण कर तेल से भरे ट्रक को लेकर फरार हो गया. विधानसभा थाना पुलिस ने लूट और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.

फार्च्यून तेल से भरे ट्रक लेकर आरोपी फरार, गाड़ी पंक्चर होने पर मदद मांगने नीचे उतरा था ट्रक ड्राइवर
X

रायपुर. फार्च्यून तेल से भरे ट्रक लेकर आरोपी फरार हो गया है. ट्रक पंक्चर होने पर ड्राइवर सहदेव सिंह आसपास के किसी से मदद मांगने नीचे उतरा था. इस दौरान कंडक्टर वाहन पर ही बैठा हुआ था. आरोपी ने कंडक्टर का अपहरण कर तेल से भरे ट्रक को लेकर फरार हो गया. ट्रक में 3 लाख रुपए का फार्च्यून तेल लोड था. राजधानी से लगे खरोरा रोड पर बरौदा गांव के पास घटना को अंजाम दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक लूट के आरोपी धरसींवा की ओर भागे हैं. विधानसभा थाना पुलिस ने लूट और अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.

और पढ़ें
Next Story