Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दोहरे हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा : नातिन के प्रेमी ने झगड़े का बदला लेने सोते में पति-पत्नी को मार डाला

जगमोहन श्रीवास ने पुलिस को बताया कि, मृतकों की नातिन के साथ उसका प्रेम संबंध था। मृतकों को इस संबंध की जानकारी हुई तो उन्होने जगमोहन के घर आकर झगडा किया था। जिससे आहत होकर जगमोहन ने 19 जुलाई की रात अपने एक साथी लव कुमार रत्नाकर के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई... फिर क्या हुआ, पढ़िए...

दोहरे हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा : नातिन के प्रेमी ने झगड़े का बदला लेने सोते में पति-पत्नी को मार डाला
X

राहुल भोई- महासमुंद। महासमुंद जिले की पुलिस ने सरायपाली क्षेत्र के ग्राम संतपाली में हुए डबल मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिसिया जांच में मृतक दम्पती की नातिन के साथ एक आरोपी के प्रेम प्रसंग का एंगल सामने आया है।

उल्लेखनीय है कि ग्राम संतपाली के कोटवार दयालाल ने सरायपाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि कलप राम भोई और उसकी पत्नी सादबती भोई की लाश घर में अलग-अलग खाट पर पड़ी हुई है। जिस पर सरायपाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। थाना सरायपाली और सायबर सेल की टीम और रायपुर से पहुंची फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया था। पुलिस की टीम ने पाया कि मृत दंपती के कच्चे मकान पर बाहर से ताला लगा हुआ था, जिसे खोलकर देखा गया तो मृतक कलप राम एवं मृतिका सातबती भोई दोनो अलग-अलग खाट में मृत हालत में पडे़ हुए थे और उनकी जीभ बाहर की ओर निकली हुई है।

पहली नजर में ही मामला हत्या का लगा

प्रथम दृष्टया फारेंसिक टीम ने दोनो की मृत्यु गला दबाने व दम घुटने से होने की आशंका जताई। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुध्द मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया। जाच दौरान पता चला कि आज से 3, 4 माह पूर्व मृतकों की नतनिन का प्रेम प्रसंग जगमोहन श्रीवास के साथ था। जिसके चलते जगमोहन श्रीवास की लड़ाई दंपत्ती के साथ हुई थी। इसी आधार पर पुलिस ने जगमोहन श्रीवास को अभिरक्षा में लेते हुए पूछताछ शुरू की।

पुलिसिया पूछताछ में टूटा आरोपी, कबूली हत्या

शुरुआती पूछताछ में जगमोहन पुलिस को इधर-उधर की बातों में उलझाता रहा, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो जगमोहन टूट गया। उसने अपने एक दोस्त के साथ हत्या को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी जगमोहन श्रीवास ने बताया कि मृतक की नतनिन के साथ उसका प्रेम संबंध था। मृतकों को दोनो के प्रेम संबंध की जानकारी हो गई और उन्होने जगमोहन के घर आकर झगडा भी किया था। जिससे आहत होकर जगमोहन ने 19 जुलाई की रात अपने एक साथी लव कुमार रत्नाकर को साथ लेकर हत्या की योजना बनाई।

हत्या की बात छुपाने बाहर से लगाया ताला

फिर मृत दपंती के घर जाकर खाट पर सो रहे वृद्ध और वृद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी। साथ ही घर मे रखे 8 हजार रुपये व एक मोबाइल भी साथ ले गए। हत्या की जानकारी किसी को न हो इसके लिए हत्यारों ने मृतकों के घर पर बाहर से ताला लगा दिया और चाबी घर के अंदर ही फेक दी। लेकिन पुलिस की सघन जांच व कड़ी पूछताछ से आरोपी धरे गए। फिलहाल पुलिस हत्यारों के विरूध्द धारा 302, 201, 34 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी में है।

और पढ़ें
Next Story