बुजुर्ग की हत्या का खुलासा, कलयुगी पोता ही निकला हत्यारा
सूरजपुर के चांदनी थाना क्षेत्र के बिहारपुर में दो दिन पहले 70 वर्षीय वृद्ध के अंधे कत्ल का खुलासा हो गया है. खुलासे में कलयुगी पोता ही हत्यारा निकला. दरअसल बिहारपुर निवासी मृतक छोटे नान पंडो अपने दो नाती के साथ ही रहता था. मृतक छोटे नान अपने छोटे पोते को ज्यादा प्यार करता था जिसे लेकर आरोपी बड़ा पोता शिवप्रताप अपने दादा से रंजिश रखता था.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 24 Jun 2020 3:49 PM GMT
सूरजपुर. सूरजपुर के चांदनी थाना क्षेत्र के बिहारपुर में दो दिन पहले 70 वर्षीय वृद्ध के अंधे कत्ल का खुलासा हो गया है. खुलासे में कलयुगी पोता ही हत्यारा निकला. दरअसल बिहारपुर निवासी मृतक छोटे नान पंडो अपने दो नाती के साथ ही रहता था. मृतक छोटे नान अपने छोटे पोते को ज्यादा प्यार करता था जिसे लेकर आरोपी बड़ा पोता शिवप्रताप अपने दादा से रंजिश रखता था. इसी रंजिश पर 22 जून की रात आरोपी पोते ने धारदार हथियार से गले में वारकर हत्या कर दिया था. सन्देह के आधार पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. चांदनी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Next Story