IPL मैच में सट्टा खिलाते एक गिरफ्तार : नगदी और मोबाइल जब्त
आईपीएल मैच में सट्टा-पट्टी खिलाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सटोरिया के पास से पुलिस ने नगदी सहित सट्टा-पट्टी और मोबाइल जब्त किया है।

X
Shreya GuptaCreated On: 4 April 2022 5:56 AM GMT
धमतरी। आईपीएल मैच में सट्टा-पट्टी खिलाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सटोरिया के पास से पुलिस ने नगदी सहित सट्टा-पट्टी और मोबाइल जब्त किया है। मामला धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग और पंजाब किंग के बीच मुकाबला में सटोरिया सट्टा खिला रहा था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। सटोरिया के पास से पुलिस ने 3,230 रुपए, सट्टा-पट्टी और मोबाइल जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
Next Story