मनरेगा श्रमिकों ने PM केयर फंड में दिए 51 हज़ार रुपये, डॉ. रमन ने की सराहना
भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय के नेतृत्व में श्रमिकों ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को सौंपा ड्राफ्ट। पढ़िए खबर-

रायपुर। कोरोना में मदद के हाथ सभी तरफ से उठे हैं और हर व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के हिसाब से अपना योगदान कर रहा है।
इसी कड़ी में मनरेगा श्रमिकों और सिलतरा ग्राम पंचायतवासियों ने 51 हज़ार रुपये का योगदान आज प्रधानमंत्री केयर फंड में दिया।
आज राजधानी रायपुर में 51 हज़ार रुपये की राशि का ड्राफ्ट पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को भाजपा नेत्री हर्षिता पाण्डेय के नेतृत्व में सौंपा गया। हर्षिता ने बताया कि तखतपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत सिलतरा के ग्रामवासियों एवं मनरेगा में काम करने वाले हमारे श्रमिक साथियों का यह योगदान विशेष सराहनीय एवं अनुकरणीय है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों की सराहना की और कहा कि समाज का हर वर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अपना योगदान इस कोरोना आपदा में दे रहा है।
तखतपुर विधानसभा से इस अवसर पर सन्तोष कश्यप भाजपा मंडल अध्यक्ष विजयपुर, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष उमा गौरी, प्रवीण साहू सरपंच सिलतरा, दिनेश साहू महामंत्री पूर्व सरपंच सिलतरा एवं अरविंद कुमार उपस्थित रहे l