Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कवर्धा कांड से व्यथित डॉ. रमन ने कहा- मेरे निर्दोष कार्यकर्ता जेल में, इसलिए जन्मदिन पर उत्सव नहीं

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि कवर्धा कांड में राज्य सरकार ने उनके निर्दोष कार्यकर्ताओं को जेल में बन्द कर दिया है, इसलिए कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। वे वर्चुअल माध्यम से शुभकामनाएं स्वीकार करेंगे। पढ़िये पूरी खबर-

कवर्धा कांड से व्यथित डॉ. रमन ने कहा- मेरे निर्दोष कार्यकर्ता जेल में, इसलिए जन्मदिन पर उत्सव नहीं
X

रायपुर। कवर्धा की घटना से व्यथित छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने तय किया है कि वे अपना जन्मदिन के सभी कार्यक्रम स्थगित कर रहे हैं। 15 अक्टूबर को डॉ. रमन का जन्मदिन है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कवर्धा, राजनांदगांव जिले समेत सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। कवर्धा की घटना पर डॉ रमन सिंह ने विरोध व्यक्त करते हुए Tweet किया है- '15 अक्टूबर को मेरा जन्मदिन है, लेकिन कवर्धा में हुई घटना के कारण मन व्यथित है। भूपेश सरकार ने मेरे निर्दोष कार्यकर्ताओ को जेल में बंद कर रखा है। मैंने विरोध स्वरूप कवर्धा, राजनांदगांव जिले समेत सभी कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया है। वर्चुअल माध्यम से ही शुभकामनाएं प्रेषित करें।'

और पढ़ें
Next Story