महिलाओं की जिंदगी में मिठास घोल रही जशपुर की 'चाय', कलेक्टर-एसपी ने बागान पहुंचकर ली जानकारी
कलेक्टर ने कहा है कि चाय का बागान जशपुर जिले की महिलाओं के लिए आय का अच्छा जरिया है, जिससे जुड़कर महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही हैं। पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 13 Jun 2020 11:29 AM GMT
जशपुरनगर। कलेक्टर महादेव कावरे ने आज जशपुर के सारुडीह चाय बागान का निरीक्षण किया। चाय बागान में काम करने वाली कान्ति बरूवा और विमला एक्का से चाय बागान के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि चाय का बागान जशपुर जिले की महिलाओं के लिए आय का अच्छा जरिया है, जिससे जुड़कर महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही हैं।
उप वनमण्डलाधिकारी एस गुप्ता ने जानकारी दी कि सारूडीह बागान लगभग 20 एकड़ में फैला है, जहां लगभग 18 किसानों को लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर कलेक्टर महादेव कावरे, कृषि विभाग के संचालक नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल, कमांडेंट अनिल कुमार प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ केएस मंडावी, एसडीएम योगेन्द्र श्रीवास, तहसीलदार कमलेश मिरी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Next Story