नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी : सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर हुआ फरार, पुलिस ने धर दबोचा
अपनी ऊंची पहुंच बताकर लोगों से ठगी करता था। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले शातिर ठग को पुलिस ने काबू कर लिया है।पढ़िए पूरी खबर ..

X
Ck ShuklaCreated On: 16 Dec 2022 10:33 AM GMT
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। अपनी ऊंची पहुंच बताकर लोगों से ठगी करता था। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले शातिर ठग को पुलिस ने काबू कर लिया है। यह पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार , आरोपी शातिर ठग का नाम अंकित सिंह है। वह बैंक,पुलिस विभाग,विद्युत विभाग,आदि जगहों पर नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लाखों रूपए लेता था। आरोपी के खाते में एक करोड़ से ज्यादा का ट्रांजेक्शन मिला है। आरोपी ने कई जगह से लोगों को अपना ठगी का शिकार बनाया। पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रहे थे। इसके बाद पुलिस को आरोपी अंकित सिंह की सूचना मिलाने पर पहुंचे। वही पुलिस ने आरोपी को जांजगीर चाम्पा से गिरफ्तार कर लिया गया।
Next Story