रायगढ़ में मिला हाथी का शव, करंट की चपेट में आने से हुई मौत
सूचना मिलने पर वन अमला मौके के लिए रवाना। पढ़िए पूरी खबर-

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में हाथियों के मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में प्रदेश में 4 हाथियों की मौत हो गई है। वहीं अब धरमजयगढ़ में करंट की चपेट में आने से नर हाथी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर वन अमला मौके के लिए रवाना हो गया है।
यह घटना धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत गेरसा गांव की है। जानकारी के मुताबिक के खेत में बोर पंप में प्रवाहित बिजली के चपेट में आकर हाथी की मौत हो गई। वन अमला मौके के लिए रवाना हो चुका है।
बता दें केरेगांव वन परिक्षेत्र के माडलसिल्ली के जंगल में एक हाथी के बच्चे की मौत हुई। 21 हाथियों का दल भटक कर गरियाबंद जिला से धमतरी पहुंचा और इसी दल के एक नन्हें हाथी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दलदल में फंसने की वजह से हाथी के बच्चे की मौत हुई है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है।
इसके पहले प्रदेश में 3 हथिनियों की मौत हो चुकी है। इसके बाद DFO को कारण बताओ नोटिस देकर हटा दिया गया था। वहीं रेंजर और SDO को निलंबित कर दिया गया था।