Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

CM भूपेश बघेल की दिल्ली में PC: अंग्रेजों से प्रेरित होकर राजनीति कर रही भाजपा

सत्ता के लिए लाशों पर सियासत करने का लगाया आरोप। पढ़िए पूरी खबर-

CM भूपेश बघेल की दिल्ली में PC: अंग्रेजों से प्रेरित होकर राजनीति कर रही भाजपा
X

रायपुर। यूपी के लखीमपुर में किसानों की मौत की घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की। सीएम बघेल ने कहा कि यह आंदोलन तीनों कृषि कानूनों के विरोध में हैं। कई राज्यों में इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित किए गए हैं। लेकिन केंद्र सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा किसानों को कहते हैं कि सुधर जाओ वरना सुधार देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी अंग्रेजों से प्रेरित होकर राजनीति कर रही है। बीजेपी लाशों पर सत्ता के लिए राजनीति करती है। अभी तक पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के किसी भी नेता ने लखीमपुर मामले में दुख तक नहीं जताया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि लखीमपुर की घटना से तय हो गया है कि बीजेपी को किसान बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। बीजेपी दबाने की कोशिश कर रही है। इस घटना के विरोध में प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही थीं, उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। मैं भी जा रहा था, तो मुझे भी जाने नहीं दिया गया। नेताओं को नजरबंद किया जा रहा है। हर किसी को लखीमपुर जाने से रोका जा रहा है। क्या उत्तर प्रदेश में जाने के लिए पासपोर्ट या वीजा की अवश्यकता है? किसी को भी लखीमपुर नहीं जाने दिया जा रहा है। यह स्थिति बताती है कि बीजेपी किसानों के खिलाफ है। वो किसी भी विरोध को बर्दास्त नहीं करना चाहते। बघेल ने कहा कि मंत्री अजय मिश्रा को भी बर्खास्त किया जाना चाहिए। जिन्होंने किसानों को कुचलने की कोशिश की गई, उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए। जिस प्रकार से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का बयान आया कि मेरा बेटा वहां था ही नहीं। वो अपने बेटे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए साक्ष्य छुपाने के आरोप में उनके खिलाफ में वही धारा लगानी चाहिए। भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सिलगेर में घटना घटी थी। नक्सली क्षेत्र में लोगों की हत्या हुई थी। वहां सभी को जाने दिया गया। हमने किसी को नहीं रोका।

और पढ़ें
Next Story