पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में शहरी विकास की 541 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में शहरी विकास की 541 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस बात की जानकरी भाजपा नेता एवं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने ट्वीट कर दी है।

X
Shiv KumarCreated On: 15 Sep 2020 7:52 AM GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज बिहार में शहरी विकास की 541 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। इस बात की जानकरी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने ट्वीट कर दी है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि गंगा के किनारे बसे जितने भी शहर हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि वहां गंदे नालों का पानी सीधे गंगा जी में गिरने से रोका जाए। पीएम मोदी ने बताया कि इसके लिए अनेकों वॉटर ट्रीटमेंट प्लांटस् लगाए जा रहे हैं। आज जो बेऊर और करम-लीचक की योजना का उद्घाटन हुआ है, उससे इस क्षेत्र के लाखों लोगों को लाभ होगा।
Next Story