बिहार कोरोना वायरस: विधान परिषद के सभापति कोरोना संक्रमित, सीएम नीतीश से चार दिन पहले हुई थी मुलाकात
बिहार में कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन गंभीर होता जा रहा है। बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेष नारायण सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट संक्रमित आई है। उनकी पत्नी, बेटा और पीए भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी मरीजों को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।

बिहार में कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन गंभीर होता जा रहा है। बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेष नारायण सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट संक्रमित आई है। उनकी पत्नी, बेटा और पीए भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी मरीजों को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।
तीन दिनों से अवधेष नारायण सिंह की तबीयत खराब थी। उन्हें खांसी और हल्के बुखार की शिकायत थी। जिसके बाद पूरे परिवार और संपर्क में आए लोगों की भी कोरोना जांच कराई गई। जिसमें बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेष नारायण सिंह, उनकी पत्नी, बेटा और पीए की जांच रिपोर्ट संक्रमित आई है।
चार दिन पहले पटना बिहार विधानसभा में अवधेष नारायण सिंह ने नवनिर्वाचित नौ विधान पार्षदों को भी शपथ दिलाई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार उनके बगल में बैठे थे। एक पुलिसकर्मी उनके पीछे था।