Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

UP : अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज, कहा- 'गरीब परिवार की बुनियादी सुविधाएं छीनने की कर रही है कोशिश'

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) को लेकर सियासी घमासान जारी है। वही समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) प्रदेश में अपनी सत्ता वापिस हासिल करने के लिए सोची-समझी और सीधी-साधी रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।

UP : अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज, कहा- गरीब परिवार की बुनियादी सुविधाएं छीनने की कर रही है कोशिश
X

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) को लेकर सियासी घमासान जारी है। वही समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) प्रदेश में अपनी सत्ता वापिस हासिल करने के लिए सोची-समझी और सीधी-साधी रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। इसी बीच अखिलेश ने मंगलवार को ट्वीट कर भाजपा (BJP) पर निशाना साधा है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा पहले की सरकार में गरीबों के खाते में हजारों करोड़ रुपए दिए जाते थे, आज झूठ का फूल 'लूट का फूल' बनकर जनता को धोखा दे रहा है।आज प्राथमिकता केंद्र और यूपी की बीजेपी सरकार गरीबों की जेब काटने और गरीब परिवार की बुनियादी सुविधाएं छीनने की कोशिश कर रही है।

वहीं उन्होंने एक और अन्य ट्वीट में लिखा भाजपा के शासन में बुलडोज़र लोगों के घरों पर ही नहीं, आम जनमानस की आस्थाओं पर भी चलाया जा रहा है। ये अक्षम्य पाप भी है और सामाजिक भावनाओं को आहत करने के कारण अपराध भी। भाजपा शासन अब अपने ऊपर ही मुक़दमा लगाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा सिद्धार्थनगर में एक मेडिकल कॉलेज समर्पित करने को लेकर उन्होंने कहा कि अब चुनाव नजदीक हैं और लोग भाजपा को हराने जा रहे हैं, इसीलिए इस पार्टी की सरकार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या कारण है कि राज्य में मौजूद मेडिकल कॉलेजों (Medical College) और राज्य में बन रहे मेडिकल यूनिवर्सिटी को बजट नहीं दिया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के नाम पर मेडिकल कॉलेज अभी तक चालू नहीं हुआ है, जिसकी शुरुआत खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की थी।

और पढ़ें
Next Story