हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव
होम क्वांरटाइन चल रहे हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के लिए राहत की खबर है। उनकी दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। सीएम जयराम ठाकुर ने यह जानकारी दी है। सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को उनका दूसरा सैंपल लिया गया था।

X
होम क्वांरटाइन चल रहे हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के लिए राहत की खबर है। उनकी दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।
सीएम जयराम ठाकुर ने यह जानकारी दी है। सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को उनका दूसरा सैंपल लिया गया था। जानकारी के अनुसार, क्वारंटीन में चल रहे सीएम जयराम ठाकुर मंगलवार को अपने निवास ओक ओवर से नाहन विधानसभा क्षेत्र में एक वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। सात दिन पहले, सीएम के डिप्टी सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। उन्हें भाजपा के मंडी जिले के भाजपा नेता से संक्रमण हुआ था। इसके बाद सीएम क्वारंटीन हो गए थे और पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अब उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।
Next Story