शिमला में एक साथ तीन कोरोना संक्रमितों की मौत से मचा हड़कंप, प्रदेश में वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 60 पहुंचा
हिमाचल में लगातार कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राजधानी शिमला के आईजीएमसी में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। डीसी शिमला अमित कश्यप ने इसकी पुष्टि की है।

X
Pradeep KumarCreated On: 8 Sep 2020 8:53 AM GMT
हिमाचल में लगातार कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राजधानी शिमला के आईजीएमसी में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। डीसी शिमला अमित कश्यप ने इसकी पुष्टि की है। देर रात निमोनिया से पीड़ित टुटू निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति, किडनी रोग से पीड़ित सरकाघाट के 55 व्यक्ति और मधुमेह से पीड़ित बिलासपुर की 57 साल महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार चिंतपूर्णी निवासी मृतक की सरकाघाट में दुकान है। मृतक की पत्नी भी पॉजिटिव बताई जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 60 पहुंच गया हैै। प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 7660 पहुंच गया है। 2234 सक्रिय मामले हैं। 5359 मरीज ठीक हो गए हैं। बता दें सोमवार को 262 कोरोना पॉजिटिव मामले आए थे।
Next Story