Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

हिमाचल पुलिस ने लाहौल स्पीति में फंसे 5 इंजीनियर की टीम को तीन दिन बाद निकाला सुरक्षित

हिमाचल प्रदेश की लाहौल स्पीति पुलिस ने लाहौल-स्पीति के सरचू में भारी बर्फबारी के बीच फसे ओडिनेंस डिफेंस के 5 इंजीनियर की टीम को सुरक्षित निकाल लिया है।

हिमाचल पुलिस ने लाहौल स्पीति में फंसे 5 इंजीनियर की टीम को तीन दिन बाद निकाला सुरक्षित
X

हिमाचल पुलिस

हिमाचल प्रदेश की लाहौल स्पीति पुलिस ने लाहौल-स्पीति के सरचू में भारी बर्फबारी के बीच फसे ओडिनेंस डिफेंस के 5 इंजीनियर की टीम को सुरक्षित निकाल लिया है। 5 इंजीनियर की टीम को तीन दिन बाद बाहर निकाल गया है। इनको शून्य से 15 डिग्री नीचे के तापमान में को दो रातें बितानी पड़ीं।

एसपी मानव वर्मा ने बताया है कि लाहौल-स्पीति के सरचू में समुद्रतल से करीब 14 हजार फुट की ऊंचाई पर भारी बर्फबारी के बीच ओडिनेंस डिफेंस के 5 इंजीनियर की टीम फंस गई थी। टीम ने वाईफाई से पुलिस को संपर्क किया। 2 कांस्टेबल व ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स के 2 सदस्यों ने सरचू से टीम को रेस्क्यू किया और रात इन्हें सुरक्षित निकाल कर केलांग पहुंचाया गया।


और पढ़ें
Next Story