शिक्षा विभाग का अहम कदम : गर्मी की छुट्टियाें में होशियार विद्यार्थियों को कराई जाएगी मनाली की सैर
पहले ग्रुप में रोहतक, नूह, गुरूग्राम,रेवाड़ी व महेंद्रगढ के सरकारी स्कूलों के बच्चों को भेजा जाएगा। इन जिलों के बच्चों को पहली जून को पंचकूला तो दो जून को मनाली आयोजित शिविर में रिपोर्ट करनी होगी। उसके बाद इन बच्चों की सात जून को वापसी होगी। इसी तरह दूसरे बैच में कैथल, फतेहाबाद, सोनीपत व झज्जर जिले के बच्चों को भेजा जाएगा

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
शिक्षा विभाग ने होशियार विद्यार्थियों (सबसे ज्यादा अंक लेने वाले) गर्मियों को छुट्टियों में मनाली (हिमाचल प्रदेश) में घुमाने का कार्यक्रम तय किया है। जिस बच्चे के सबसे ज्यादा अंक होंगे उसी बच्चे को यह मौका मिल पाएगा। उक्त पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान बच्चों को मनाली में घुमाया जाएगा और गैर शैक्षणिक कार्य (को. एकेडमी एक्टिविटी) करवाई जाएंगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहली बार शिक्षा विभाग ने अपनी कक्षा में सबसे ज्यादा अंक लेने वाले विद्यार्थियों को मनाली घुमाने का कार्र्यक्रम तय किया है। सरकारी स्कूलों में नौवी से 12 वीं तक पढ़ने वाले बच्चों को इस टूर में भेजा जाएगा। पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों से जाने वाले बच्चों को पांच ग्रुपों में प्रशिक्षण व घुमाया जाएगा। पहले ग्रुप में रोहतक, नूह, गुरुग्राम,रेवाड़ी व महेंद्रगढ के सरकारी स्कूलों के बच्चों को भेजा जाएगा। इन जिलों के बच्चों को पहली जून को पंचकूला तो दो जून को मनाली आयोजित शिविर में रिपोर्ट करनी होगी। उसके बाद इन बच्चों की सात जून को वापसी होगी। इसी तरह दूसरे बैच में कैथल, फतेहाबाद, सोनीपत व झज्जर जिले के बच्चों को भेजा जाएगा। इन जिलों के बच्चों को सात जून को पंचकूला तथा 8 जून को मनाली में रिपोर्ट करनी होगी। इसी तरह तीसरे बैच में सिरसा,कुरुक्षेत्र, करनाल, पलवल व फरीदाबाद के बच्चों को 13 जून को पंचकूला, चौथे बैच में हिसार, चरखी दादरी, जींद व पानीपत जिले के बच्चों को 19 जून को पंचकूला तथा पांचवें बैच में भिवानी पंचकूला, अंबाला व यमुनानगर के बच्चों को 25 जून को पंचकूला में पहुंचने की रिपोर्ट देनी होगी। उसके बाद ही इन बच्चों को मनाली भेजा जाएगा।
शिक्षा विभाग के भेजे निर्देशों में कहा है कि उन बच्चों को घुमने के लिए भेजा जाएगा। जिन बच्चों ने आठवीं, नौंवी, दसवीं व 11 वीं में अपनी क्लास में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए है। फिलहाल अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि एक स्कूल या ब्लॉक से कितने बच्चों को घुमाने के लिए ले जाया जाएगा,लेकिन फिलहाल जिले से 18 बच्चों को एक साथ भेजे जाने की योजना है। साथ में बच्चों के टूर के साथ एक पुरुष व एक महिला टीचर को भी साथ भेजा जाएगा। इस बारे में शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल मुखियाओं को सूचित कर दिया है।