Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

शक्की प्रेमी की करतूत : 12 साल चली लंबी प्रेम कहानी का दुखद अंत, प्रेमिका को बेरहमी पूर्वक मारकर खुद फंदे पर झूला

12 सालों से चल रहे एक प्रेम-प्रसंग का दर्दनाक अंत हो गया। यहां एक प्रेमी ने अवैध संबंध के शक में अपनी प्रेमिका की पहले हथौड़े और ब्लेड से मारकर हत्या कर दी। फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है क्या लिखा है इसमें पढ़िए पूरी खबर...

शक्की प्रेमी की करतूत : 12 साल चली लंबी प्रेम कहानी का दुखद अंत, प्रेमिका को बेरहमी पूर्वक मारकर खुद फंदे पर झूला
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 12 सालों से चल रहे एक प्रेम-प्रसंग का दर्दनाक अंत हो गया। यहां एक प्रेमी ने अवैध संबंध के शक में अपनी प्रेमिका की पहले हथौड़े और ब्लेड से मारकर हत्या कर दी। फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। घटना स्थल में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने बताया कि घटना स्थल में मृतक के साथ मिले सुसाइड नोट के मुताबिक मृतक कमलेश कुमार साहू और मृतिका अर्चना साहू दोनों विगत 12 वर्षों से एक दूसरे को प्रेम किया करते थे। दोनों अविवाहित और एक ही ग्राम फेकारी, थाना उतई के रहने वाले थे। अर्चना विगत 5 वर्षों से डायल 112 में कॉल टेकर की नौकरी कर रही है। इस दौरान कमलेश का भी लगातार रायपुर में उसके पास आना-जाना रहा है। विगत कुछ समय से कमलेश को अर्चना और एक अन्य व्यक्ति के मध्य संबंधों को लेकर शक था, जिस कारण वह परेशान था। इसी शक में कमलेश ने 12-13 जुलाई की रात अर्चना के पुरानी बस्ती के किराए के मकान में अर्चना को हथौड़े और ब्लेड से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद स्वयं भी फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि अर्चना के पड़ोसियों ने घटना के दौरान अर्चना को बचाने और मृतक को समझाने की कोशिश की, लेकिन कमलेश ने कमरा बंद कर अर्चना की हत्या कर स्वयं फांसी पर झूल गया।


और पढ़ें
Next Story