Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

रायपुर : दोस्त ने मारा चाकू, पिकनिक में खाने को लेकर हुआ विवाद

6 दोस्त पिकनिक मनाने गये हुए थे, जहां खाने को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर : दोस्त ने मारा चाकू, पिकनिक में खाने को लेकर हुआ विवाद
X

रायपुर। राजधानी में दोस्तों के बीच हुए विवाद में चाकूबाजी हो गई। बताया जा रहा है की 6 दोस्त पिकनिक मनाने गये हुए थे, जहां खाने को लेकर उनके बीच विवाद हो गया और एक दोस्त ने दूसरे को चाकू मार दिया।

यह घटना आमानाका थाना क्षेत्र की है, जहां गुरुवार देर शाम चाकूबाजी की वारदात हुई है। पुलिस के मुताबिक हमले में घायल सागर रात्रे सरस्वती नगर कोटा में किराए के मकान में रहकर होटल में मिस्त्री का काम करता है। गुरुवार को वो अपने दोस्त मनोज ध्रुव, जोहान खान, पीताम्बर, संतोष साहू और मोनू ध्रुव के साथ चंदनडीह खारुन नदी के पास पिकनिक मनाने गया था। उसी समय इन्होंने नदी से मछली पकड़ी।

इस दौरान खाने को लेकर संतोष और सागर एक दूसरे से विवाद करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि संतोष ने सागर के गले पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया। गंभीर हालात में उसे एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति अभी ठीक बताई जा रही है। वही घटना के बाद आरोपी संतोष साहू फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

और पढ़ें
Next Story