हत्या या आत्महत्या : महुआ बीनने गए मां-बेटे की फंदे पर लटकी मिली लाश, इलाके में हड़कंप
समारिन बैगा अपने मासूम बच्चे नरेश के साथ घर से महुआ बीनने के लिए जंगल गई हुई थी। जिसके थोड़ी देर के बाद घर न लौटने पर जब खोज शुरू की गई तब ग्रामीणों ने देखा की मां-बेटे के शव पेड़ पर लटके हुए है। आखिर किसने मारा दोनों को...पढ़िये-

X
Shreya GuptaCreated On: 28 March 2022 10:20 AM GMT
कवर्धा। कवर्धा जिले के बदनापानी गांव जगंल में पेड़ पर मां-बेटे का शव लटका हुआ मिला है। इस तरह लाश मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतिका मां का नाम समारिन बैगा बच्चे का नाम नरेश बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बदनापानी गांव निवासी समारिन बैगा अपने मासूम बच्चे नरेश के साथ घर से महुआ बीनने के लिए जंगल गई हुई थी। जिसके थोड़ी देर के बाद घर न लौटने पर जब खोज शुरू की गई तब ग्रामीणों ने देखा की मां-बेटे के शव पेड़ पर लटके हुए है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की जांच जारी है की आखिर दोनों को किसने मारा या फिर महिला ने खुद ही फांसी लगा ली है। घटना तरेगांव थाना के बदनापानी गांव का है।
Next Story