बाजार पहुंचे कलेक्टर-एसपी, स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना में से हाट बाजार क्लीनिक भी शामिल है। पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 13 Jun 2020 10:56 AM GMT
जशपुरनगर। कलेक्टर महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल ने मनोरा विकासखंड के आस्था हाट बाजार का निरीक्षण किया और बाजार आने वाले ग्रामवासियों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना में से हाट बाजार क्लीनिक भी शामिल है। दूरस्थ अंचलों के ग्रामीणजनों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाना इस योजना का उद्देश्य है।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमले को बाजार करने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए और निशुल्क दवा वितरण करने के लिए कहा। उन्होंने बाजार लगाने वाले लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन के साथ महुआ से बने हर्बलयुक्त केमिकल मुक्त सेनेटाईजर का उपयोग करने कहा गया है।
इस अवसर पर एसडीएम योगेद्र श्रीवास, मनोरा एसडीएम विकास जिंदल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Next Story