Breakup: युजवेंद्र चहल और RJ महवश का रिश्ता हुआ खत्म? इंस्टाग्राम से मिली बड़ी हिंट

युजवेंद्र चहल और आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो
X

युजवेंद्र चहल और RJ महवश (Photo- Instagram)

युजवेंद्र चहल और आरजे महवश एक बार फिर सुर्खियों में हैं। डेटिंग अफवाहों के बीच दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया जिससे सोशल मीडिया पर नई अटकलें तेज़ हो गई हैं।

Yuzvendra chahal- RJ mahvash: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और रेडियो जॉकी महवश एक बार फिर सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में हैं। इस बार वजह उनकी नज़दीकियां नहीं, बल्कि एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करना है। जैसे ही यह बात सामने आई, इंटरनेट पर अटकलों का दौर फिर से शुरू हो गया कि आखिर दोनों के बीच क्या चल रहा है।

इंस्टाग्राम पर बनाई दूरी

कुछ महीनों पहले तक चहल और महवश को लेकर डेटिंग की अफवाहें लगातार सुर्खियों में थीं। हालांकि, दोनों ने कई मौकों पर इन खबरों को साफ तौर पर खारिज किया था। अब सोशल मीडिया यूज़र्स ने गौर किया कि दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं कर रहे हैं। इसके स्क्रीनशॉट भी सामने आए हैं, जिसके बाद यह मुद्दा रेडिट और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा का विषय बन गया।

सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। कोई इसे महज एक सामान्य अनफॉलो बता रहा है, तो कोई इसे दोस्ती या रिश्ते के खत्म होने से जोड़कर देख रहा है। कुछ यूज़र्स का कहना है कि अगर दोनों सिर्फ दोस्त थे, तो फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यह निजी मामला है और इसका ज़रूरत से ज़्यादा मतलब निकालना सही नहीं है।


तलाक के बाद चहल के साथ जुड़ा महवश का नाम

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ तब जुड़ा, जब उनका तलाक कोरियोग्राफर और रियलिटी शो स्टार धनश्री वर्मा से फाइनल हुआ। इसके बाद महवश को कई बार आईपीएल मैचों में चहल को सपोर्ट करते और उनके साथ समय बिताते देखा गया। इन पलों ने अफवाहों को और हवा दी, हालांकि दोनों ने हमेशा खुद को सिर्फ दोस्त बताया।

पिछले साल एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में चहल ने इन चर्चाओं पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि उनके और महवश के बीच कुछ भी रोमांटिक नहीं है और बेवजह की अफवाहों की वजह से महवश को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। चहल ने यह भी माना था कि इन बातों का असर उनकी निजी ज़िंदगी पर पड़ा और वे सार्वजनिक रूप से साथ दिखने से कतराने लगे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story