Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सनी देओल का रोड शो देख धर्मेद्र हुए निहाल, ट्विटर पर लिखा खास संदेश

सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों पंजाब के गुरदासपुर में हैं। BJP की तरफ से गुरदासपुर सीट से लोकसभा उम्मीदवार सनी देओल ने जनता से संपर्क साधने के लिए एक विशाल रोड शो किया। जिसमें हजारों की गिनती में जन सैलाब उमड़ आया। सनी को जनता द्वारा मिल रहे इस प्यार से उनके पिता और मशहूर एक्टर धर्मेद्र काफी खुश है और उन्होंने अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर किया।

सनी देओल का रोड शो देख धर्मेद्र हुए निहाल, ट्विटर पर लिखा खास संदेश
X

सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों पंजाब के गुरदासपुर में हैं। BJP की तरफ से गुरदासपुर सीट से लोकसभा उम्मीदवार सनी देओल ने जनता से संपर्क साधने के लिए एक विशाल रोड शो किया। जिसमें हजारों की गिनती में जन सैलाब उमड़ आया। सनी को जनता द्वारा मिल रहे इस प्यार से उनके पिता और मशहूर एक्टर धर्मेद्र काफी खुश है और उन्होंने अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर किया।

सनी देओल इन दिनों गुरदासपुर की जनता को लुभाने की हर तरह से कोशिश कर रहे हैं। सनी जैसे स्टार को बीजेपी ने एक मजबूत उम्मीदवार के तौर पर इस सीट से उतरा है। पार्टी ने उन्हें ढाई किलो का हाथ से लेकर गदर के तारा सिंह की तरह इंट्रोड्यूस किया है। सनी देओल को मिल रहे इस प्यार से पापा धर्मेद्र काफी खुश हैं और उन्होंने रोड शो के वीडियो को ट्वीट कर शेयर किया है। धर्मेंद्र (Dharmendra) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


इस वीडियो में धर्मेंद्र ने गुरदासपुर की जनता को सन्देश देते हुए पंजाबी में कैप्शन दिया और लिखा 'रज के सेवा वी कराना जी' इस बात का मतलब है 'की इतना प्यार तो आप दे रहे हैं लेकिन मेरे बेटे से अपने इलाके की सेवा भी करवाना जी'।

पंजाब की गुरदासपुर सीट पर पहले बीजेपी से विनोद खन्ना सांसद थे लेकिन उनके निधन के बाद कांग्रेस ने ये सीट जीत ली थी। आपको बता दे की धर्मेद्र खुद बीजेपी की तरफ चुनाव लड़ कर जीत चुके हैं और उनकी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) भी चुनाव लड़ रही हैं। धर्मेद्र, हेमा मालिनी के लिए मथुरा में प्रचार करने भी गए थे। अब सनी देओल के लिए धर्मेन्द्र कब गुरदासपुर आयेंगे ये देखना दिलचस्प होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story