Mr and Mrs Mahi: जान्हवी कपूर और राजकुमार स्टारर 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का नया पोस्टर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Mr And Mrs Mahi Poster
X
'Mr And Mrs Mahi' New Poster
जान्हवी कपूर और राजकुमार राव स्टारर अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का नया पोस्टर सामने आया है। पोस्टर में दोनो कलाकार क्रिकेट स्टेडियम में चीयर करते दिख रहे हैं। फिल्म भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी से इंस्पायर्ड है।

Mr and Mrs Mahi New Poster: बॉलीवुड डीवा जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को लेकर काफी लाइमलाइट में हैं। दोनों की जोड़ी दूसरी बार स्क्रीन पर साथ देखने को मिलने वाली है। फिल्म को लेकर दोनों अभिनेता प्रमोशन में भी काफी व्यस्त हैं। इसी बीच मेकर्स ने आज (8 मई) फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है। पोस्टर में राजकुमार और जान्हवी का लुक जबरदस्त है।

एम.एस धोनी पर बेस्ड है कहानी
'मिस्टर एंड मिसेज माही' एक एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। ये फिल्म भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ से इंस्पायर्ड है। वहीं आज, बुधवार को मेकर्स ने फिल्म के कुछ नए पोस्टर रिलीज किए हैं। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स के तहत बनी इस फिल्म से जान्हवी-राजकुमार के नए लुक की झलक सामने आ गई है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें दोनों कलाकारों की जबरदस्त ट्यूनिंग दिख रही है।

जान्हवी-राजकुमार राव का लुक
जान्हवी कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस पोस्ट को शेयर किया है। पहली तस्वीर में राजकुमार राव और जान्हवी स्माइल करते दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर और तीसरी में दोनों चीयर करते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं। फोटो में दोनों किसी क्रिकेट स्टेडियम में खड़े दिख रहे हैं। एक्ट्रेस पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "मिलिए मिस्टर और मिसेज माही से... इनके लिए लाइफ ही क्रिकेट है और क्रिकेट ही लाइफ है। लेकिन क्रिकेट से बढ़कर मिस्टर माही अपनी मिसेज माही को ज्यादा पसंद करते हैं।"

इस दिन होगी रिलीज
इस फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। ये दूसरी बार है जब राजकुमार राव और जान्हवी कपूर एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं। इससे पहले वे 2021 में आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म रूही में नजर आए थे। फैंस को बी ये जोड़ी काफी पसंद आई थई, जिसके बाद अब एक बार फिर दोनों साथ आए हैं। बता दें ये फिल्म 31 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story