Shraddha Kapoor: पिता के साथ छुट्टियों पर निकलीं श्रद्धा कपूर, देखिए उनका ऑल-व्हाइट लुक

पिता के साथ छुट्टियों पर निकलीं श्रद्धा कपूर, देखिए उनका ऑल-व्हाइट लुक
X
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपने पिता शक्ति कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर ऑल व्हाइट लुक में स्पॉट हुईं, दोनों की बॉन्डिंग ने फैन्स का दिल जीत लिया।

जब स्टारडम से हटकर रिश्तों की खूबसूरती दिखाई देती है, तब असली चमक कैमरे की नहीं, दिलों की होती है। हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा श्रद्धा कपूर अपने पिता और दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर के साथ स्पॉट हुईं। बाप-बेटी की ये जोड़ी एक साथ छुट्टियों के लिए रवाना होती नजर आई और उनका साथ में दिखना फैन्स के लिए खुशी की बात थी।

बता दें, श्रद्धा कपूर हमेशा से ही अपने सिंपल लुक के लिए जानी जाती हैं और इस बार भी उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। श्रद्धा ने ऑल-व्हाइट लुक में एयरपोर्ट पर एंट्री मारी, सफेद पैंट, सफेद शर्ट और सफेद जैकेट और यहां तक कि सफेद जूते भी। उनके इस मोनोक्रोमैटिक लुक को उनकी सिग्नेचर डार्क सनग्लासेस ने और भी स्टाइलिश बना दिया। वहीं शक्ति कपूर ने ग्रीन टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहनकर एकदम कूल और कैजुअल लुक अपनाया, जो पूरी तरह से वेकेशन मूड को दर्शा रहा था।

सुकून भरे पल बिताने निकले हैं?

इन दोनों को एक साथ देखकर यह साफ जाहिर हो रहा था कि वे कैमरे से दूर कुछ सुकून भरे पल बिताने निकले हैं। अक्सर ग्लैमर वर्ल्ड में व्यस्त रहने वाले ये सितारे जब अपने परिवार के साथ वक्त बिताते हैं, तो उनके फैन्स को भी ये रिश्तों की मिठास का अहसास कराते हैं। श्रद्धा और शक्ति कपूर की इस बॉन्डिंग ने एक बार फिर साबित कर दिया कि असली स्टारडम वही है, जिसमें परिवार को भी समय दिया जाए। अब अगर श्रद्धा के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो वह हाल ही में 'स्त्री 2: सरकाटे का आतंक' में नजर आईं थीं। यह फिल्म 2018 की ब्लॉकबस्टर 'स्त्री' का सीक्वल है, जिसे अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है और मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

फिल्म में कई बड़े कलाकर दिखाई दिए थे

स्त्री 2 में वही पुरानी टीम नजर आई थी, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना। इस बार कहानी और भी डरावनी थी, क्योंकि अब उनका सामना एक नई खौफनाक आत्मा सरकटा से हुए है। एक बिना सिर वाली रूह जो चंदेरी की औरतों को उठा ले जाती है। इस डर और हंसी से भरपूर फिल्म में तमन्ना भाटिया और वरुण धवन की स्पेशल अपीयरेंस भी दर्शकों के लिए सरप्राइज का काम करती है। कुल मिलाकर, श्रद्धा कपूर इस समय न केवल अपनी फैमिली टाइम को एंजॉय कर रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story