Rishab Shetty ने रचा नया इतिहास: 'कांतारा चैप्टर 1' की सफलता के बाद IMDb की लिस्ट में टॉप पर पहुंचे, जूनियर NTR–राजामौली को छोड़ा पीछे

Rishab Shetty: कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की शानदार सफलता का जश्न मना रहे हैं। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अपार कमाई के बाद अब ऋषभ ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है—उन्होंने IMDb की पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज़ लिस्ट में नंबर वन स्थान हासिल किया है।
बुधवार को IMDb ने अपनी साप्ताहिक पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज़ लिस्ट जारी की, जिसमें इस हफ़्ते ऋषभ शेट्टी ने पहला स्थान हासिल किया। पिछले हफ्ते वे तीसरे स्थान पर थे, लेकिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ की ज़बरदस्त सफलता ने उन्हें सीधे टॉप पोज़िशन पर पहुंचा दिया।
उन्होंने इस रैंकिंग में जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली और अपने करीबी दोस्त रक्षित शेट्टी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
IMDb लिस्ट में दूसरे स्थान पर रुक्मिणी वसंत
‘कांतारा चैप्टर 1’ में ऋषभ के साथ नज़र आईं एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत भी IMDb लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। इस लिस्ट में अन्य सेलिब्रिटीज़ जैसे मोना सिंह (6th), ऋतिक रोशन (11th), श्रद्धा दास (15th), जान्हवी कपूर (23rd), कियारा आडवाणी (25th), और कोंकणा सेन शर्मा (44th) शामिल हैं।

'कांतारा चैप्टर 1' की सफलता
ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखी और निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले ही दिन ₹61.85 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे दिन ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। सिर्फ दो हफ्तों में फिल्म ने दुनियाभर में ₹657 करोड़, जबकि भारत में ₹465.9 करोड़ (नेट) का कलेक्शन किया है।
क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ने फिल्म की कहानी, विजुअल्स और परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की।
क्या है ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी?
यह फिल्म साल 2022 की ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ में फिल्म की मूल कहानी की जड़ों को दिखाया गया है—यानी बूटा कोला रस्म और पुश्तैनी संघर्ष की शुरुआत। फिल्म में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम रवि ने अहम किरदार निभाए हैं।
सेलेब्रिटीज़ ने की तारीफ
फिल्म की सफलता के बाद राम गोपाल वर्मा, महेश बाबू, केएल राहुल समेत कई बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के सितारों ने ऋषभ शेट्टी की तारीफ की है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे भारतीय सिनेमा की नई पहचान बताया है।
– काजल सोम
