Animal Park movie: 'एनिमल पार्क' पर आया बड़ा अपडेट! रणबीर कपूर ने बताया कैसी होगी फिल्म

रणबीर कपूर ने एनिमल के सीक्वल एनिमल पार्क पर बड़ा अपडेट दिया।
X

रणबीर कपूर ने अपकमिंग फिल्म 'एनिमल पार्क' पर बड़ा अपडेट दिया।

रणबीर कपूर ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' के सीक्वल 'एनिमल पार्क' पर बड़ा अपडेट दिया है। हाल ही में रणबीर ने अपेन 43वें जन्मदिन पर एक खास वीडियो शेयर किया।

Animal Park movie: 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े थे। रणबीर कपूर ने इस फिल्म में वायलेंट रोल निभाया था जिसके चलते वह काफी विवादों में भी रहे थे। इस फिल्म की अपार सफलता के बाद से ही इसके सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। ऐसे में रणबीर ने फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट दी है।

बर्थडे पर दी खुशखबरी

रणबीर कपूर ने 28 सितंबर को अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने फैंस के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन करते हुए पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स पर बातचीत करते दिखे। इस दौरान उन्होंने ‘एनिमल पार्क’ को लेकर कहा-
"एनिमल पार्क की शूटिंग शायद 2027 में शुरू होगी। संदीप रेड्डी वांगा (डायरेक्टर) मुझसे इस प्रोजेक्ट को लेकर लगातार बात कर रहे हैं- म्यूज़िक, कैरेक्टर्स, सब कुछ के बारे में डिस्कस किया... और ये सब सच में 'क्रेज़ी' है। मैं सेट पर जाने के लिए बेताब हूं।"


किरदार और संगीत होंगे और भी दमदार

रणबीर ने यह भी इशारा किया कि ये फिल्म अपने पहले भाग से कहीं ज्यादा बोल्ड और इमोशनल होगी। उन्होंने बताया कि वे और संदीप रेड्डी वांगा फिल्म के म्यूजिक और किरदारों को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्में

इस वक्त रणबीर कपूर के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी है। सबसे बड़ा नाम है नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘रामायण’, जिसमें रणबीर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में यश रावण और साई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगे।

इसके अलावा वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी काम कर रहे हैं, जहां वह एक बार फिर आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन साझा करेंगे, और साथ होंगे विक्की कौशल। ये फिल्म 2026 मार्च में रिलीज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story