Ranbir Kapoor Casual Look: किस फिल्म की शूटिंग के बाद दिखे रणबीर कपूर, कैजुअल लुक में आए नजर

एक्टर रणबीर कपूर शूटिंग के बाद कैजुअल लुक में आए नजर
X

एक्टर रणबीर कपूर का कैजुअल लुक (Image: viral bhayani)

Ranbir Kapoor Casual Look: एक्टर रामायण की शूटिंग पूरी करने के बाद रणबीर कपूर मुंबई में कैजुअल लुक में नजर आए। जानें उनके स्टाइल की खास बातें।

एक्टर रणबीर कपूर का नाम आते ही ज़हन में एक स्टाइलिश, शांत और दमदार कलाकार की छवि उभरती है। वे ना केवल अपने अभिनय के लिए, बल्कि अपने सहज अंदाज और फैशन सेंस के लिए भी पहचाने जाते हैं। हाल ही में जब उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म रामायण की शूटिंग पूरी की, तो वे एक बेहद कूल और कैजुअल लुक में मुंबई की सड़कों पर नजर आए।

बता दें, रणबीर कपूर को मुंबई में स्पॉट किया गया, जहां वे अपने आरामदायक अंदाज में नजर आए। उन्होंने एक ओवरसाइज़्ड ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी, जिसे उन्होंने मैचिंग ब्लैक शॉर्ट्स के साथ पेयर किया था। उनका यह लुक एक परफेक्ट स्ट्रीट-स्टाइल कैजुअल लुक दे रहा था।


क्या रामायण की शूटिंग हो गई खत्म

रामायण की शूटिंग खत्म होने पर रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे फिल्म की टीम को संबोधित करते हुए भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि, यह फिल्म उनके करियर की "सबसे महत्वपूर्ण फिल्म" है और प्रोडक्शन टीम का दिल से धन्यवाद दिया।

रामायण में रणबीर के साथ कौन-कौन नजर आएगा?

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म दो भागों की सीरीज का पहला हिस्सा है, जिसमें एक शानदार स्टारकास्ट है। इस फिल्म में साईं पल्लवी, रवि दुबे, सनी देओल, अमिताभ बच्चन, लारा दत्ता, अरुण गोविल, कुनाल कपूर, काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, विवेक ओबेरॉय, शीबा चड्ढा मोहित रैना और कई अन्य कलाकार शामिल हैं।

किस-किस फिल्मों में काम करने वाले हैं रणबीर

रामायण के अलावा रणबीर कई और बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं। वे जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगे, जिसमें विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में होंगे। इसके साथ ही एनिमल की सफलता के बाद वे एनिमल पार्क में डबल रोल निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा रणबीर ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 में भी दिखाई देंगे, जो 2026 में रिलीज होगी।

एक्टर रणबीर कपूर न केवल अपने अभिनय, बल्कि अपने सादगी भरे स्टाइल से भी लोगों का दिल जीतते आ रहे हैं। रामायण जैसी बड़ी फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद उनका कूल अंदाज ये बताता है कि, वे स्टारडम को बहुत सहजता से जीते हैं। अब देखना ये होगा कि पर्दे पर भगवान राम के रूप में उनका किरदार दर्शकों को कितना प्रभावित करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story