OTT release: 'स्पेशल ऑप्स 2', 'कुबेरा'... इस हफ्ते ओटीटी पर आ रहीं ये नई फिल्में और वेब सीरीज

इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं नई फिल्में और वेब सीरीज, नोट कर लें तारीख।
X

इस हफ्ते ओटीटी पर देखिए नई फिल्में और वेब सीरीज

वीकेंड पर बिंज-वॉच के लिए तैयार हो जाइए! क्योंकि इस हफ्ते OTT पर धमाकेदार एंटरटेनमेंट की भरमार आ रही है। नोट कर लें नई फिल्में और वेब सीरीज की रिलीज डेट।

OTT release this week: इस वीकेंड मनोरंजन का पूरा पैकेज तैयार है! अमेजॉन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जियो हॉटस्टार और जी5 जैसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज़ हो रही हैं। ड्रामा, एक्शन, थ्रिलर से लेकर हॉरर और रोमांस तक आपके हर मूड और पसंद के लिए कुछ न कुछ चॉइस जरूर है। आइए जानते हैं क्या-क्या है इस हफ्ते OTT पर रिलीज होने जा रहा है...

द समर आई टर्न्ड प्रिटी – सीज़न 3
एक कॉलेज स्टूडेंट की कहानी जिसकी लव स्टोरी में तब दरार आ जाती है जब उसका लवर अपनी हरकतों की वजह से उसका विश्वास खो देता है। इस लव स्टोरी ड्रामा को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

रिलीज डेट: 16 जुलाई

वीर दास: फूल वॉल्यूम
वीर दास का नया स्टैंडअप शो आप Netflix पर देख सकेंगे।

रिलीज डेट: 18 जुलाई

कुबेरा
एक दयालु भिखारी देवा तिरुपति में भीख मांगता है, लेकिन अनजाने में एक खतरनाक साजिश में फंस जाता है, जिसमें बंगाल की खाड़ी में छिपे एक सीक्रेट ऑयल रिजर्व का राज शामिल है। इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकेंगे।

रिलीज डेट: 18 जुलाई

स्पेशल ऑप्स – सीज़न 2
इस बार हिम्मत सिंह और उनकी टीम का सामना होता है साइबर वॉर और एआई थ्रेट्स से। कहानी की शुरुआत होती है एक साइटिस्ट की किडनैपिंग और एक वरिष्ठ अधिकारी की हत्या से। इसे आप JioHotstar पर देख सकेंगे।

रिलीज डेट: 18 जुलाई

अनटेम्ड (Untamed)

ये मिस्ट्री-ड्रामा आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देख सकेंगे। वीकेंड के लिए ये बेहतर ऑप्शन जरूर होगा।

रिलीज डेट: 18 जुलाई

द भूतनी

संजय दत्त, सनी सिंह, मौनी रॉय की हालिया रिलीज फिल्म द भूतनी अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस कॉमेडी, हॉरर-ड्रामा फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकेंगे।

रिलीज डेट: 18 जुलाई

भैरवम
तेलुगु एक्शन ड्रामा 'भैरवम', तमिल फिल्म 'गरुड़न' का रीमेक है। इसमें तीन बचपन के दोस्तों की दोस्ती को एक भ्रष्ट मंत्री के लालच से खतरा पैदा हो जाता है। इसे आप ZEE5 पर देख सकते हैं।

रिलीज डेट: 18 जुलाई


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story