Mira Kapoor: को-ऑर्ड सेट में मीरा कपूर का खूबसूरत लुक, सोशल मीडिया पर वायरल

मीरा कपूर
X

मीरा कपूर सिंपल लुक (Image: varindertchawla)

Mira Kapoor: मीरा कपूर का को-ऑर्ड सेट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस लुक को आप कॉलेज से लेकर कैजुअल स्टाइल के लिए ट्राई कर सकती हैं।

Mira Kapoor: मीरा कपूर हाल ही में को-ऑर्ड शेट पहनी हुईं नजर आईं हैं। जिसके बाद से उन्होंने लोगों का ध्यान खींच लिया है। सफेद, और नीले रंग के को-ऑर्ड सेट के साथ चेहरे पर नेचुरल चमक दिखाई दे रही है।

बता दें, मीरा कपूर का पूरा आउटफिट सिंपल होते हुए भी खूबसूरत लग रहा है। क्योंकि इसका कलर कॉम्बिनेशन न सिर्फ आंखों को सुकून दे रहा है, बल्कि गर्मियों के लिए परफेक्ट लग रहा है।

मीरा का हेयरस्टाइल कैसा है

मीरा कपूर ने अपने बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ है। यह हेयरस्टाइल उनके आउटफिट के साथ काफी सुंदर लग रहा है। यानी अगर आप को-ऑर्ड सेट पहनें, तो इस तरह का हेयरस्टाइल कर सकती हैं। वहीं मीरा का यह लुक खास इसलिए भी रहा, क्योंकि वे बिना मेकअप के नजर आईं हैं।

नीले रंग का ईयररिंग पहना है

मीरा कपूर ने एक्सेसरीज के तौर पर नीले रंग के छोटे ईयररिंग्स पहने हैं। यह ईयररिंग्स उनके को-ऑर्ड सेट के साथ मैच कर रहे हैं। यानी बिना हैवी जूलरी के भी मीरा का लुक पूरी तरह से सुंदर लग रहा है।

सोशल मीडिया पर फैंस ने लुटाया प्यार

जैसे ही मीरा कपूर की यह वीाडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर तारीफ की है। किसी ने उनकी नेचुरल ब्यूटी को पसंद किया है, तो किसी ने उनके सिंपल लुक की प्रशंसा की है।

आम लड़कियों के लिए परफेक्ट लुक

मीरा कपूर का यह आउटफिट कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है। सफेद-नीला को-ऑर्ड सेट, सिंपल हेयरस्टाइल, और बिना मेकअप का यह कॉम्बिनेशन रोजमर्रा की जिंदगी में भी आसानी से अपनाया जा सकता है।

अगर आप कॉलेज या कैजुअल लुक के लिए कुछ नया खोज रही हैं, तो मीरा कपूर का पहना हुआ खूबसूरत को-ऑर्ड सेट ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा, बस सफेद, और नीले रंग के स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट को अपनी जिंदगी में शामिल करना होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story