सेलेब्स ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई: करीना बोलीं- 'हर लड़की के लिए गर्व का पल', अमिताभ बच्चन ने मनाया जश्न

बॉलीवुड सितारों ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने की बधाई दी।
X

बॉलीवुड सितारों ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने की बधाई दी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए अपना पहला ICC महिला विश्व कप खिताब जीत लिया है। इस ऐतिहासिक जीत पर अमिताभ बच्चन, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा समेत बॉलीवुड सितारों ने टीम को बधाई दी।

Indian women World cup win: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (2 नवंबर 2025) को इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में 52 रनों से हराकर अपना पहला आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप खिताब जीत लिया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए इस मैच ने पूरे देश को गर्व और उत्साह से भर दिया। इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जमकर जश्न मनाया है और भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी है।

अमिताभ बच्चन का जश्न

महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर टीम को बधाई देते हुए लिखा, “जीत गए! इंडिया विमेंस क्रिकेट.. वर्ल्ड चैंपियंस! आपने हम सबका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है, बधाई, बधाई, बधाई!”

करीना कपूर ने टीम को दी बधाई

अभिनेत्री करीना कपूर खान वर्ल्ड कप फाइनल मैच से भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों की तस्वीरें शेयर कीं और उनके लिए एक भावुक संदेश लिखा- "भारत के लिए, खेल के लिए, और हर उस लड़की के लिए गर्व का पल जिसने सपने देखने की हिम्मत की... 2-11-2025, एक यादगार तारीख... इतिहास में अंकित एक तारीख।"

उन्होंने आगे लिखा- "भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सलाम... आप असली हीरो हैं और आपने दुनिया को दिखाया है कि यह कैसे किया जाता है... हर खिलाड़ी को हार्दिक बधाई, आखिर किसने कहा कि लड़कियों के पास सब कुछ नहीं हो सकता? चढ़दी कला।

बॉलीवुड में खुशी की लहर

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मैं ब्लू हीरोज़ को देखते हुए बड़ी हुई हूं... आज रात, वे सभी उसकी तरह दिख रहे हैं। विश्व चैंपियन। टीम इंडिया को बधाई।






50 साल बाद आया सुनहरा पल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 1976 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। लगभग 50 साल बाद यह टीम पहली बार विश्व कप जीतने में सफल रही। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने 299 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story