Ayan Mukerji: अयान मुखर्जी ने छोड़ी 'धूम 4', इस बिग बजट फिल्म के सीक्वल पर करेंगे काम

खबर है कि कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने धूम 4 से खुद को अलग कर दिया है।
X

खबर है कि कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने 'धूम 4' से खुद को अलग कर दिया है।

निर्देशक अयान मुखर्जी ने ‘धूम 4’ से खुद को अलग कर लिया है। धूम 4 में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं जिसे फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Dhoom 4 updates: यशराज बैनर की अपकमिंग एक्शन फिल्म धूम 4 जब से अनाउंस हुई है तब से ही काफी सुर्खियों में है। फिल्म में रणबीर कपूर की लीड एक्टर होने की संभावना है। अब खबर है कि निर्देशक अयान मुखर्जी ‘धूम 4’ ने अब इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयान ने यह फैसला प्रोडक्शन हाउस और अभिनेता रणबीर कपूर के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया है। अब वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘ब्रह्मास्त्र’ के सीक्वल पर फोकस करेंगे

इस वजह से छोड़ी फिल्म

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, ‘धूम 4’ की स्क्रिप्ट पहले ही श्रीधर राघवन ने लिखी थी। खबर है कि अयान मुखर्जी को इसमें क्रिएटिव डिफरेंसेज़ देखने को मिला। एक सूत्र के हवाले से बताया गया, “अयान ऐसी फिल्में बनाना चाहते हैं जिनमें रोमांस, ड्रामा और कहानी कहने की गुंजाइश हो, केवल एक्शन नहीं।” इसके चलते क्रिएटिव डिफरेंस बढ़े और उन्होंने फिल्म से खुद को पीछे कर लिया।

फैसला लेने से पहले अयान ने यशराज फिल्म्स के चीफ आदित्य चोपड़ा और अभिनेता रणबीर कपूर से मुलाकात की, जो ‘धूम 4’ में मुख्य भूमिका निभा सकते थे। दोनों ने अयान के फैसले को समझा और समर्थन किया।

ब्रह्मास्त्र के सीक्वल पर करेंगे काम
अब अयान दोबारा ‘ब्रह्मास्त्र’ यूनिवर्स की ओर लौट चुके हैं, और रिपोर्ट्स के अनुसार ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट टू – देव’ साल 2026 में प्रोडक्शन में जाएगा।

‘धूम 4’ की कास्ट को लेकर असमंजस
यशराज फिल्म्स अब ‘धूम 4’ को एक नए निर्देशक के साथ आगे बढ़ाने की तैयारी में है। कोशिश है कि फिल्म के लीड एक्टर को भी नए सिरे से कास्ट किया जाए, क्योंकि रणबीर की डेट्स अब संभवतः पुनः निर्धारित की जाएंगी। मेकर्स जल्द ही नए निर्देशक और स्टार कास्ट की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story